सड़क हादसे में 1 की मौत, 2 घायल

खमाणों, 28 मार्च - (परमवीर सिंह) - खमाणों में हुए सड़क हादसे के दौरान 1 व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 2 अन्यों के घायल होने की खबर है। पुलिस के मुताबिक गांव संघोल के नज़दीक दो मोटरसाइकिल  आपस में टकरा गए। जिस दौरान जर्नैल सिंह (48) निवासी गांव अमराला की मौत हो गई जबकि दूसरे मोटरसाइकिल पर सवार 2 व्यक्ति भी घायल हो गए। संघोल चौंकी पुलिस इंचार्ज अवतार सिंह के मुताबिक बनती कार्यवाही की जा रही है।

#सड़क हादसे
# मौत
# घायल