अकाली दल ने दलित विद्यार्थियों के वज़ीफों संबंधी चुनाव आयोग को शिकायत की

चंडीगढ़, 19 अप्रैल (विक्रमजीत सिंह मान) : शिरोमणि अकाली दल ने आज प्रदेश के दलित विद्यार्थियों के वज़ीफे की राशि न देने के मामले में चुनाव आयोग को राज्य सरकार के खिलाफ शिकायत की है। अकाली दल के प्रतिनिधिमंडल में शामिल विधायकों में पवन कुमार टीनू, डा. सुखविन्द्र सिंह सुक्खी, स. बलदेव सिंह खैहरा, जस्टिस (सेवामुक्त) निर्मल सिंह और अकाली नेता स. दर्शन सिंह शिवजोत ने चुनाव आयोग को शिकायत देकर सरकार पर दलित विद्यार्थियों के 284 करोड़ रुपए के वज़ीफे न देने का आरोप लगाया।  प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग को की शिकायत में कहा कि केंद्र सरकार 5 मार्च तक दलित वज़ीफों के लिए 284 करोड़ रुपए की दो ग्रांटें जारी कर चुकी है, परन्तु सरकार ने ज़रूरतमंद दलित विद्यार्थियों को अब तक वज़ीफे की राशि नहीं बांटी है। अकाली दल के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग को अपील की है कि इस मामले में कैप्टन सरकार के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए ताकि विद्यार्थियों का पढ़ाई का साल खराब न हो। अकाली दल ने सारे मामले में चुनाव आयोग से प्रदेश सरकार के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की है।