सारू राणा मल्टीकल्चर्ल गवर्नर अवार्ड-2018 से सम्मानित

एडीलेड, 20 अप्रैल (गुरमीत सिंह वालिया): सारू राणा द्वारा दक्षिणी आस्ट्रेलिया भाईचारे में विभिन्न मुद्दों को उभारने के लिए डाले निर्मित योगदान बदले उनको गवर्नर मल्टीकल्चरल पुरस्कार देकर नवाजा गया। सारू राणा 2009 में विद्यार्थी वीजे पर एडीलेड आस्ट्रेलिया आई थी। दक्षिणी आस्ट्रेलिया महिला सशक्तिकरण में, शारीरिक शोषण बच्चों को जागरूक करने के लिए शिविर, घरेलू हिंसा, नशे, शारीरिक शोषण, नवजन्मी बच्चियों की आवाज उठाने हेतु समसीर संस्था सहित अनेकों सामाजिक मुद्दे उठाने और राजनीतिज्ञ एवं मेहनती वर्कर के रूप में कार्य किया। सारु राणा की मां मुस्लिम एवं पिता सिक्खी से संबंधित है। हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे के लिए शांतिपूर्वक, सदभावना माहौल हेतु कामना करते हुए अच्छे सम्बन्धों को बनाने हेतु पहल करते हुए मिलाप नामक संस्था का गठन किया। विगत वर्षों से दक्षिणी आस्ट्रेलिया में डार्क डिस्कशन, ओपन सैंटर, ईवैंट्स एवं पहलकदमी करते हुए लांच करते आ रहे हैं। सारु राणा समाज में एक जाना-पहचाना चेहरा है, जिसने स्थानीय क्षेत्र के साथ-साथ अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर बड़ा प्रभाव छोड़ा है। उसकी गौरवमई सेवाओं के कारण उसको 2018 हेतु गवर्नर अवार्ड देकर नवाजा गया।