जेट एयरवेज़ के कर्मचारियों द्वारा रोष प्रदर्शन


नई दिल्ली, 21 मई (भाषा): आर्थिक संकट से जूझ रहे जेट एयरवेज के कर्मचारियों ने यहां नागर विमानन मंत्रालय के सामने प्रदर्शन किया और एयरलाइन के पुनरुद्धार तथा उनके बकाया वेतन के भुगतान की मांग की है। कर्मचारियों ने यह प्रदर्शन उस समय किया है जब नकदी के संकट के चलते पिछले महीने के मध्य में इसका परिचालन बाधित है और भारतीय स्टेट बैंक के नेतृत्व वाला कर्जदाताओं का संघ एयरलाइन के लिये खरीदार ढूंढने की मशक्कत कर रहा है। जेट एयरवेज के करीब 200 कर्मचारियों ने बैनर के साथ प्रदर्शन किया। इन बैनरों पर लिखा था ‘हमारी पुकार सुनें, 9 डब्ल्यू को उड़ान भरने दें’, ‘हम पर परिवार के भरण-पोषण की जिम्मेदारियां हैं, कृपया 9 डब्ल्यू पर दया करें’ और ‘घर को साफ रखने में परिवार का हर व्यक्ति एक दूसरे की मदद करता है’। प्रदर्शनकारी जैसे ही मंत्रालय की ओर बढ़े, दिल्ली पुलिस और सीआरपीएफ कर्मियों ने उन्हें रोकने के लिए अवरोधक लगा दिए। विमान के तीन कर्मचारियों ने नागर विमानन मंत्रालय के संयुक्त सचिव एस.के. मिश्रा से मुलाकात की। मिश्रा से मुलाकात करने वाले कर्मचारियों में शामिल आशीष कुमार मोहंती ने बाद में बताया, ‘हमने जेट एयरवेज के अंदर आज के हालात से अवगत कराया...हमें पिछले 5 महीने से वेतन नहीं मिला है। इस बीच हमारा मैडीकल कवरेज भी रोक दिया गया है, क्योंकि प्रबंधन ने हमसे कहा कि उनके पास कोई राजस्व नहीं है।’