राज्यसभा से पास हुआ जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल, पक्ष में 125 और विपक्ष में 61 वोट पड़े

 

नई दिल्ली, 05 अगस्त -  जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल राज्यसभा से पास हो गया है। सदन में पर्ची से हुई वोटिंग में बिल के समर्थन में 125 वोट पड़े, जबकि इसके विरोध में 61 वोट पड़े। इस बिल के पास होते ही अब जम्मू और कश्मीर और लद्दाख दो नए केंद्र शासित प्रदेश बन गए हैं। साथ ही जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाली धारा 370 भी रद्द हो गई है।