रूस ने आर्कटिक में एस-400 मिसाइल तैनात की 

मास्को, 16 सितम्बर (एजैंसी) : आर्कटिक में सैन्य उपस्थिति बढ़ाने के लक्ष्य के साथ रूस ने नोवाया ज़ेमल्या द्वीपसमूह पर एस-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली तैनात की है। रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को इस आशय की जानकारी दी। रूस के उत्तरी कमान ने बताया कि द्वीपसमूह के दक्षिणी युझनी द्वीप पर तैनात उत्तरी कमान वायु रक्षा बल की ज़मीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल रेजिमेंट अब एस-400 रक्षा प्रणाली से लैस है। रेजिमेंट के पास इससे पहले एस-300 रक्षा प्रणाली थी। एस-400 दुनिया की सबसे आधुनिक मिसाइल रक्षा प्रणाली है और 400 किलोमीटर की रेंज में दुश्मन को निशाना बनाने का क्षमता रखती है।