गुजरातः नवरात्र में रास गरबा की तैयारी के दौरान सूरत में महिलाओं ने टैटू कराए

नई दिल्ली 29 सितंबर - नवरात्रों (Navaratr)  में गुजरात में गरबा नृत्य की धूम होती है. महिलाओं में इस परंपरा को लेकर काफी क्रेज होता है. पारंपरिक परिधानों के साथ इस नृत्य में हिस्सा लेने के लिए कई दिन पहले से ही तैयारियां शुरू हो जाती है. लेकिन सूरत में इस बार कुछ अलग ही देखने को मिल रहा है. कई युवतियों ने इन बार जम्मू-कश्मीर से हटाए गए अनुच्छेद 370, 35 ए हटाने के समर्थन में अपनी पीठ में टैटू बनवाएं है. इतना ही एक टैटू चंद्रयान-2 को लेकर भी काफी दिख रहा है. इसके साथ ही हाल में लागू किए मोटर व्हीकल ऐक्ट के समर्थन में युवतियां टैटू बनवा रही हैं.