किरत सहित नाम को जीवन का आधार बनाने की जरुरत : जावड़ेकर

सुल्तानपुर लोधी, 8 नवम्बर (अमरजीत कोमल/बलविंदर लाडी) : श्री गुरु नानक देव जी ने लोगों को किरत करो, बांट कर चखो और नाम जपने का उपदेश दिया। इसलिए हमें अपनी किरत के साथ-साथ नाम को अपने जीवन का आधार बनाना चाहिए, नाम ही सच है, जो अंत तक आपके साथ जाएगा। ये विचार प्रकाश जावडेकर केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री ने श्री गुरु नानक देव जी के जीवन फलसफे संबंधी गुरु नानक स्टेडियम सुल्तानपुर लोधी में लगाई गई मल्टीमीडिया प्रदर्शनी के उद्घाटन उपरांत हुए समारोह को संबोधन करते हुए कहे। उन्हाेंने कहा कि गुरु जी ने महिलाओं को समाज में समानता का अधिकार और जात-पात में वितरण समाज के भेदभाव को खत्म करने की आवाज बुलंद की। उन्होंने कहा कि गुरु जी ने चार उदासियां धारण कर देश में क्रांति दी। इसलिए हमें उनकी शिक्षाओं को अपने जीवन में अपनाने की जरुरत है। उन्हाेंने कहा कि ये प्रदर्शनी श्री पटना साहिब, श्री नांदेड़ साहिब, विशाखा पटनाम, जम्मू और कश्मीर और कुल्लू में लगाई गई है और इस प्रदर्शनी को और बहुत से स्थानों पर लगाया जाएगा। करतारपुर गलियारे संबंधी सूचना और प्रसारण मंत्री ने कहा कि इस संबंधी जानते हैं कि करतारपुर गलियारे को ख्ुलवाने में किसकी कितनी भूमिका है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय के आऊटरीच ब्यूरो की ओर से लगाई गई प्रदर्शनी के उद्घाटन मौके केंद्रीय फूड प्रोसैसिंग मंत्री हरसिमरत कौर बादल विशेष तौर पर उपस्थित थे। उन्हाेंने सूचना और प्रसारण मंत्री के साथ मल्टीमीडिया प्रदर्शनी को बहुत ही गौर से देखा। हरसिमरत कौर बादल ने केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय की ओर से श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व प्रदर्शनी लगाने के प्रयास की प्रशंसा की। इस अवसर पर डा. उपिंदरजीत कौर, बीबी जगीर कौर, दरबारा सिंह गुरु, गुरुबचन सिंह करमूवाला आदि उपस्थित थे।