पांच पंजाबी महिलाओं की ज़िंदगी को उभारती किताब  रिलीज़

जालन्धर, 22 नवम्बर (मेजर सिंह): इंग्लैंड वासी प्रीतइन्द्र कौर ढिल्लों द्वारा पांच विभिन्न क्षेत्रों की सफल पंजाबी महिलाओं की ज़िंदगी पर लिखी अंग्रेज़ी किताब ओवरकम एंड बीकम का रिलीज़ समारोह सादे परन्तु प्रभावशाली समारोह में किया गया। रिलीज़ करने की रस्म सुरजीत पातर, मोदगिल, डोली गुलेरिया, डा. इन्द्रजीत कौर, हरजीत सिंह ने अदा की। किताब में पंजाबी महिला समाज की विभिन्न क्षेत्रों की पांच सफल महिलाओं के जीवन संघर्ष पर प्रकाश डाला गया है। प्रीतइन्द्र ढिल्लों ने बताया कि उन्होंने पिंगलवाड़ा की प्रमुख डा. इन्द्रजीत कौर, डायरैक्टर जनरल पुलिस रही किरन बेदी, पंजाब की कोयल के नाम से जानी जाती रही गायिका सुरिन्द्र कौर, पंजाबी साहित्य में नाम रखने कमाने वाली अमृता प्रीतम व अमृता शेरगिल के जीवन की महिलाएं सफलताओं व विलक्षण घटनाओं को उभारने का प्रयास किया गया है। किताब में नारी महत्व को उभारते हुए नई उभरने वाली महिलाओं को उत्साहित करने का प्रयास है। उन्होंने चार वर्ष पहले रैगज टू रागाज़ किताब भी अंग्रेज़ी में उन्होंने लिखा।