कर्फ्यू व लॉकडाऊन के बाद भारतीय रेलवे द्वारा 1 जून से किया जाएगा रेल यातायात बहाल

अमृतसर, 22 मई (हरजिंदर सिंह शैली): कोरोना महामारी के मद्देनज़र लगाए गए कर्फ्यू व लॉकडाऊन के बाद अब भारतीय रेलवे द्वारा 1 जून से रेल यातायात को बहाल किया जाएगा। उत्तर रेलवे द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 1 जून से जो रेलगाड़ियां शुरू होंगी उनमें लखनऊ से नई दिल्ली 02419-20 गोमती एक्सप्रैस, लखनऊ-नई दिल्ली 02229-30 लखनऊ मेल, न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर 02407-08, कर्मभूमि सुपरफास्ट, बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार 04009-10 चम्पारन सत्यागहिर एक्सप्रैस, वाराणसी-नई दिल्ली-02217-18 महांमन्ना एक्सप्रैस, गाज़ीपुर-आनंद विहार 02219-20, सुहेलदेव एक्सप्रैस, गाजीपुर-आनंद विहार 02233-34, जैनगर-अमृतसर 04673-74 शहीद एक्सप्रैस, जैनगर-अमृतसर 04649-50 सरियूयमुना एक्सप्रैस, ऐरनाकुलम-हजरत निजामुद्दीन 02055-56 जन शताब्दी एक्सप्रैस, नई दिल्ली-ऊना हिमाचल प्रदेश 02057-58 जन शताब्दी एक्सप्रैस को शुरू किया गया है। भारतीय रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि इन रेलगाड़ियों में रिज़र्वेशन के लिए किसी भी रेलवे स्टेशन के रिज़र्वेशन केन्द्र, आईआरसीटीसी, रेलवे के एजैंटों से करवाई जा सकती है।