आप पार्टी हलका अमलोह ने केंद्र सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
अमलोह, 19 सितम्बर - (रिशू गोयल) - आम आदमी पार्टी हलका अमलोह के अधिकारियों और वर्करों द्वारा पार्टी के प्रमुख नेता दर्शन सिंह चीमा के नेतृत्व में आज जिले की तहसील अमलोह के बाज़ारों में रोष मार्च निकालते हुए केंद्र सरकार द्वारा पास किये तीन खेती आर्डीनैंस के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय खेती मंत्री नरिन्दर तोमर का पुतला फूंका गया। इस मौके 'आप' नेताओं ने केंद्र के खिलाफ जबरदस्त नारेबाज़ी करते हुए केंद्र को तीन खेती आर्डीनैंस को रद्द करने की भी अपील की।
#आप पार्टी
#हलका अमलोह
#केंद्र सरकार
#प्रदर्शन