अभी भी सुमेध सैनी से पूछताछ कर रही है एसआईटी

एसएएस नगर, 28 सितम्बर - (जसबीर सिंह जस्सी) - एसआईटी द्वारा पूर्व डीजीपी सुमेध सैनी से अभी भी पूछताछ की जा रही है है। सुमेध सैनी प्रातःकाल 11 बजे अपने वकीलों के साथ थाना मटौर में पहुंचे थे। सैनी के साथ जब मीडिया ने बातचीत करनी चाही तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और थाने के अंदर चले गए। 

#सुमेध सैनी
# पूछताछ
# एसआईटी