संगरूर में अध्यापकों ने पंजाब सरकार की अर्थी फूंक किया प्रदर्शन 

संगरूर,11 नवंबर - (धीरज पशोरिया) - पंजाब के अध्यापकों के वेतन स्केल केंद्रीय पैटर्न पर करने के विरुद्ध आज अध्यापकों द्वारा पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते जिला प्रशासनिक कॉम्प्लेक्स के मुख्य गेट के समक्ष अर्थी फूंक प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर अध्यापकों को संबोधन करते हुए जीटीयू के जिला प्रधान हरजीत सिंह गलवट्टी, सतवंत आलमपुर, फकीर सिंह टिब्बा, करनैल मूनक, सरबजीत सिंह पुन्नावाल, सतील कुमार, होशियार सिंह और गुरलाभ सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा रोजाना की कर्मचारियों के खिलाफ  फैसले लेकर कर्मचारियों को मिली सुविधाएं छीनी जा रही हैं। सरकार द्वारा चुनाव में किये वायदे पूरे नहीं किये जा रहे। आहलुवालिया कमेटी  की फर्जी रिपोर्टों को पेश करवाकर कर्मचारियों को परेशान किया जा रहा है, जिस कारण पंजाब का समूचे कर्मचारी मानसिक पीड़ा से गुजर रहा है।