पंजाब में 23 नवंबर से बहाल होंगी यात्री और मालगाड़ियां, किसानों ने मानी कैप्टन की अपील

चंडीगढ़, 21 नवंबर - (विक्रमजीत सिंह मान) - आज हुई बैठक के दौरान मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की अपील को मानते किसान यूनियनों ने 23 नवंबर (सोमवार) से सूबे में सभी यात्री और मालगाड़ियों की बहाली को मंजूरी दे दी है। किसानों का कहना है कि 15 दिनों तक रेल यातायात में कोई रुकावट नहीं आने दी जायेगी और इस दौरान केंद्र को भी बातचीत के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि 15 दिनों के अंदर कोई बातचीत नहीं हुई तो आंदोलन फिर शुरू किया जायेगा।