पुलिस ने छापेमारी के दौरान लाहन की बरामद
पटियाला,13 दिसंबर - (धरमिन्दर सिंह सिद्धू) - पटियाला में थाना सदर की पुलिस द्वारा थाना प्रमुख प्रदीप बाजवा के नेतृत्व में तड़के 5 बजे गांव शंकरपुर और गांव कौली में रेड और तलाशी मुहिम चलाई गई। जिसके चलते सदर पुलिस की 35 मुलाजिमों की टीम द्वारा छापेमारी के दौरान 210 लीटर लाहन बरामद हुई है। पुलिस की तरफ से अगली कार्यवाही करते प्रमेसरी निवासी शंकरपुर पर एफआईआर दर्ज कर ली है।
#पुलिस
#छापेमारी
# लाहन
# बरामद