उत्तराखंड सरकार ने छात्रों की बड़ी मांग मानने से किया इनकार, जांच होने तक परीक्षा रद्द नहीं होंगी

 

नई दिल्ली, 10 फरवरी - उत्तराखंड में भर्ती घोटालों के खिलाफ आंदोलन कर रहे छात्रों से आज सरकारी अधिकारियों ने बातचीत कर 5 मांगें मान ली हैं, लेकिन जांच तक परीक्षाएं रद्द करने से इनकार कर दिया है। देहरादून की डीएम सोनिका ने कहा कि उनकी मांग थी की नकल कानून परीक्षा से पहले आए और कल ही सीएम ने उसे पास कर दिया। परीक्षा नियंत्रक को बदलने की मांग भी पूरी हो गई है। इनकी मुख्य मांग परीक्षा स्थगित करने की थी लेकिन इसे नहीं बदला जाएगा। कुल 7 मांगों में से 5 मान ली गई हैं।