श्रीलंका को लगा तीसरा झटका, सदीरा समरव‍िक्रमा ज़ीरो पर आउट

कोलम्बो, 17 सितंबर - एशिया कप में भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल मुकाबला जारी है। श्रीलंका की टीम को तीसरा झटका मोहम्मद स‍िराज ने दिया है। सदीरा समरव‍िक्रमा 2 गेंदों का सामना करने के बाद जीरो पर एलबीडब्लू आउट हो गए हैं। मोहम्मद स‍िराज अब तक दो व‍िकेट ले चुके हैं।

#श्रीलंका को लगा तीसरा झटका
# सदीरा समरव‍िक्रमा ज़ीरो पर आउट