पनबस कामगारों ने प्रशासन की धक्केशाही के विरुद्ध डीपू का गेट किया बंद             

श्री मुक्तसर साहिब, 3 जनवरी - (रणजीत सिंह ढिल्लों) - पनबस कामगारों की मांगों को लेकर आज तीसरे दिन भी हड़ताल जारी है। आज पंजाब रोडवेज़ श्री मुक्तसर साहिब डीपू में प्रातःकाल 5 बजे पुलिस ने धक्के से रोडवेज़ कर्मचारियों के द्वारा रोडवेज़ बसें चलाने की कोशिश पर हंगामा खडा हो गया और कामगारों ने जीएम और पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाज़ी की। डीपू देने गेट के आगे जारी रहा और कोई भी बस बाहर नहीं निकलने दी परन्तु थाना सीटी के एसएचओ ने 7:25 पर पहुंचकर धरना गेट से हटाकर बसें निकलवाई।

#पनबस
#कामगारों
#प्रशासन
#धक्केशाही
#डीपू
#गेट
#बंद