नाभा जेल ब्रेक मामले में गिरफ्तार मिंट्टू आरएसएस नेता के कत्ल केस में नामज़द

एस. ए. एस. नगर, 5 मार्च (जसबीर सिंह जस्सी)-आरएसएस नेता रविंद्र गोसाईं कत्ल मामले में एनआईए द्वारा नाभा जेल ब्रेक मामले में दिल्ली से गिरफ्तार हरमिंद्र सिंह मिंट्टू को आज नामज़द कर लिया गया है। अदालत में एनआईए के वकील ने हरमिंद्र सिंह मिंट्टू का रिमांड मांगने लगे दलील दी कि वर्ष 2014 में मिंट्टू इटली गया था, उस समय उसकी मुलाकात हरदीप सिंह शेरा उर्फ पहलवान के साथ हुई थी और उसने ही शेरे को गोसाईं कत्ल के लिए प्रेरित किया था, जबकि बचाव पक्ष के वकील जसपाल सिंह मंझपुर ने रिमांड का विरोध करते हुए अदालत को बताया कि यह सारी दलीलें लगभग 3 माह पहले पंजाब पुलिस के डीजीपी द्वारा एक प्रैस कान्फ्रेंस दौरान दिए जा चुके हैं, इस लिए रिमांड के लिए दी दलील बेबुनियाद है। अदालत ने सरकारी तथा बचाव पक्ष की दलीलें सुनने के पश्चात हरमिंद्र सिंह मिंट्टू को 4 दिन के रिमांड पर भेज दिया। उधर, एनआईए द्वारा पंजाब में हुए अलग-अलग नेताओं के कत्ल मामलों में नामज़द हरदीप सिंह शेरा उर्फ पहलवान, रमनदीप सिंह कैनेडियन, जगतार सिंह जग्गी जौहल, तलजीत सिंह जिम्मी, पहाड़ सिंह, धर्मेंद्र सिंह गुगनी, अनिल काला, रविपाल, मनप्रीत सिंह, परवेज़ तथा अमनिंद्र सिंह को एनआईए की अदालत में पेश किया, अदालत ने सभी मुलज़िमों को 3 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया और अगली पेशी वीडियो कान्फें्रसिंग द्वारा भुगतने के आदेश दिए। उधर, बचाव पक्ष द्वारा हरमिंद्र सिंह मिंट्टू का समय-समय पर मैडीकल करवाने तथा वकील को मिलने की इजाज़त देने वाली अज़र्ी को भी जज द्वारा मंज़ूर कर लिया गया है।