सुनील जाखड़ ने कैप्टन अमरेन्द्र सिंह को लिखा पत्र

चंडीगढ़, 22 फरवरी (विक्रमजीत सिंह मान) : पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह को चिट्ठी लिखकर अपील की है कि वह सर्व पार्टी प्रतिनिधिमंडल लेकर प्रधानमंत्री से मिले ताकि केन्द्र सरकार पर श्री गुरु नानक देव जी के 550वें गुरु पर्व मनाने के लिए ग्रांट जारी करने के लिए दबाव बनाया जा सके। जाखड़ ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी मानवता के रबहर थे तथा उनको मानने वाले न केवल पंजाब तथा भारत अपितु पूरी दुनिया में फैले हुए हैं। इसलिए प्रथम पातशाह के 550 वर्षीय गुरुपर्व न केवल पंजाब अपितु राष्ट्रीय स्तर पर मनाये जाने चाहिएं अपितु इस संबंधी अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर यह साल मनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार इस संबंधी अपने स्तर पर समारोह आयोजित कर रही है तथा पूरी दुनिया में श्री गुरु नानक नाम लेवा संगतों द्वारा सामाजिक बराबर तथा सर्व सांझ के उपदेशक श्री गुरु नानक देव जी के गुरु पर्व मनाए जा रहे हैं। ऐसे में भारत सरकार को भी गुरु पर्व राष्ट्रीय स्तर पर मनाने के साथ-साथ अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर यह वर्ष मनाने के लिए प्रयास करने चाहिएं परन्तु भारत सरकार द्वारा अपने अंतरिम बजट में ऐसा कोई उपबंध नहीं रखा गया। उन्होंने कहा कि इसलिए ज़रूरी है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मिलकर उनको इस संबंधी जानकारी दी जाए ताकि भारत सरकार के स्तर पर भी यह वर्ष मनाने के लिए प्रयास हो सकें।