जेट सीएफो, डिप्टी सीईओ ने दिया इस्तीफा

नई दिल्ली, 14 मई (आईएएनएस) जेट एयरवेज की पेरिशानियां खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहीं। परिचालन बंद होने के बाद उसके वरिष्ठ अधिकारी भी लगातार इस्तीफा दे रहे हैं। वित्तीय संकट से जूझ रही विमानन कंपनी जेट एयरवेज को एक और झटका लगा है। कंपनी के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) अमित अग्रवाल ने इस्तीफा दे दिया है। विमानन कंपनी ने मंगलवार को बताया कि अग्रवाल का इस्तीफा 13 मई से प्रभावी है ।