केदारनाथ धाम पहुंचे पीएम मोदी, थोड़ी देर में करेंगे पूजा-अर्चना
देहरादून,18 मई - केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंच गए हैं। यहां वह थोड़ी ही देर में भगवान केदारनाथ के दर्शन करेंगे और उनकी पूजा-अर्चना भी करेंगे। पूजा-अर्चना करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी वहां चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लेंगे और ध्यान गुफा में जाकर साधना भी करेंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चौथी बार बाबा केदार के दर्शनों को केदारपुरी पहुंचे है। इससे पहले वह तीन बार केदारनाथ आ चुके हैं।
#केदारनाथ धाम
#पहुंचे
#पीएम मोदी