कोटकपूरा पहुंचा महिंदरपाल बिट्टू का शव
कोटकपूरा, 23 जून - (मोहर सिंह गिल) - नाभा की जेल में मारे गए डेरा प्रेमी महिंदरपाल बिट्टू का शव आज प्रातःकाल 7.30 बजे कोटकपूरा पहुंचा। आज बाद दोपहर कड़े पुलिस प्रबंधों में बिट्टू का अंतिम संस्कार होगा। बता दें कि बिट्टू डेरा सिरसा की 45 सदस्यीय कमेटी के प्रमुख मैंबर थे। उनका नाम बरगाड़ी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की हुई बेअदबी के साथ मुख्य तौर पर जुड़ता था।
#कोटकपूरा
# पहुंचा
#महिंदरपाल बिट्टू
# शव