गवर्नर चौधरी मोहम्मद सरवर ने करतारपुर रास्ते का किया दौरा

अमृतसर,16 जुलाई - (सुरिन्दर कोछड़) - पाकिस्तान के जिला नारोवाल में करतारपुर रास्ते के चल रहे निर्माण कार्यों का आज दोपहर पाकिस्तान स्थित पंजाब राज्य के गवर्नर चौधरी मोहम्मद सरवर ने जायजा लिया। इस मौके पर इवैकूयी ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड, एफडबल्यूओ (फ्रांटियर वर्कस आर्गेनाइजेशन), डिप्टी कमिश्नर नारोवाल, डिप्टी कमिश्नर गुज्जरांवाला और अन्य प्रशासनिक अधिकारी समेत पाकिस्तान सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के नव-नियुक्त मेंबर इंद्रजीत सिंह और गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के हेड ग्रंथी भाई गोबिंद सिंह भी उपस्थित थे। आर्किटेक्ट परवेज कुरैशी और डायरेक्टर जनरल वाल्ड सिटी अथॉरिटी लाहौर कामरान लाशारी ने करतारपुर रास्ते की चल रहे निर्माण और तकनीकी पक्षों के बारे में मुकम्मल जानकारी गवर्नर पंजाब को दी। 

#गवर्नर
#चौधरी मोहम्मद सरवर
#करतारपुर रास्ते
#दौरा