ओडिशा : नक्सल प्रभावित जिले की पहली आदिवासी लड़की बनी पायलट

भुवनेश्वर, 09 सितंबर - ओडिशा के नक्सल प्रभावित जिले मलकानगिरी की रहने वाली अनुप्रिया लकड़ा ने इलाके की पहली आदिवासी महिला पायलट बनकर इतिहास रच दिया है। अनुप्रिया लकड़ा जल्द ही बतौर को-पायलट एक निजी विमान सेवा कंपनी ज्वाइन करने वाली हैं। वहीं अनुप्रिया के पिता मारिनियास लकड़ा ओडिशा पुलिस में हवलदार हैं और मां यास्मीन लकड़ा एक गृहणी हैं। बेटी की कामयाबी पर अनुप्रिया की मां ने कहा कि पिछड़े इलाके से होने के कारण लोग कहते थे कि वह ऐसा नहीं कर पाएगी, लेकिन उसने उन्हें गलत साबित कर दिया है। हमें उस पर बहुत गर्व महसूस हो रहा है।