नौजवान की गोलियां मारकर हत्या
वेरका,19 नवंबर - (परमजीत सिंह बग्गा) - अमृतसर के विधानसभा हलका अटारी के अधीन आते गांव पंडोरी वड़ैच में आज शाम मोटरसाइकिल सवार अज्ञात नौजवानों ने घर लौट रहे नौजवान की गोलियां मारकर हत्या कर दी। जो वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। जानकारी मिलने पर एसपी अमनदीप कौर, डीएसपी गुरप्रताप सिंह सहोता और थाना हेर कंबो के प्रमुख द्वारा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की जा रही है।
#नौजवान
#गोलियां
# हत्या