15 दिनों में सवा 2 रुपये सस्ता हुआ पैट्रोल, जारी रहेगा दाम गिरने का सिलसिला ?

नई दिल्ली, 27 जनवरी : पैट्रोल-डीजल के दाम लगातार घट रहे हैं और ये दो महीने के लो पर पहुंच चुके हैं। 12 जनवरी से गिरावट का दौर शुरू हुआ और पिछले 15 दिनों में पैट्रोल के भाव 2 रुपये 19 पैसे गिर चुके हैं। आज भी पैट्रोल और डीजल के भाव गिरे और तमाम शहरों में पैट्रोल के दाम में औसतन 15 पैसे और डीजल 25 पैसे टूटा। चीन में करॉना के कहर के चलते दुनिया में कच्चे तेल के दाम हफ्तेभर में 7 फीसदी से ज्यादा टूट चुके है, जिसके चलते घरेलू बाज़ार में पैट्रोल-डीजल के भाव में आगे भी कमी के आसार हैं। हालांकि, पैट्रोल-डीजल के भाव गिरना इकॉनमी में खपत बढ़ने के लिहाज से अच्छा है। पिछले कुछ दिनों में बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड का दाम करीब पांच डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा टूट चुका है। आज भी इसके भाव 1.12 डॉलर टूटकर ़59.57 पर पहुंच गएए जिसके चलते दुनियाभर में फ्यूल के दाम घटने की संभावना बनी हुई है। बता दें कि चीन दुनिया में कच्चे तेल का दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता देश है, जहां लगातार करॉना वायरस के चलते तेल की मांग सबसे ज्यादा प्रभावित हो रही है।