अपनी मां को मारने वाले को मिली तीन वर्ष की सज़ा

एडमिंटन, 14 फरवरी (दर्शन सिंह जटाणा): कनाडा में अपनी ही मां को मारने वाले को 3 साल 9 माह की सज़ा सुनाई गई है। उल्लेखनीय है कि कनाडा जैसे देशों में अभिभावक अपने बच्चों को 18 साल के बाद खुद कमाने व खाने का कहकर यह लोग मुक्त हो जाते हैं परंतु कुछ बच्चे इस पीड़ा को लेकर मानसिक तौर पर बीमार भी हो जाते हैं जिस कारण उपरोक्त घटनाएं अकसर हो जाती हैं। अलबर्टा के शहर एडमिंटन का रहने वाला जैशन डिकोट जिसने आर्थिक तंगी के कारण व इकलौती मां द्वारा कोई मदद न करने पर उसकी दौलत को लेकर अपनी ही मां का वर्ष 2017 में कत्ल कर दिया था जिसे माननीय अदालत ने उसे सज़ा सुनाई है। जैशन डिकोट के वकील ने मुकद्दमे की शुरुआत में दलील दी थी कि वह मानसिक तौर पर बीमार है और उसने यह हत्या जानबूझ नहीं की जिस कारण उसे इस मामले में माफ किया जाए परंतु अदालत ने उसकी मानसिक हालत की जब जांच की तो वह पूरी तरह स्वस्थ पाया गया और अब अदालत ने उन्हें सज़ा सुना दी है।