जयपुर, कोटा समेत राजस्थान के 8 जिलों में रात का कर्फ्यू, मास्क न लगाने पर जुर्माना 500 रुपये हुआ
नई दिल्ली,22 नवंबर राजस्थान सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए जयपुर, जोधपुर, कोटा, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, अलवर और भीलवाड़ा जैसे आठ जिला मुख्यालयों में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक रात का कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी किया है। इसके साथ ही सरकार ने मास्क न पहनने पर जुर्माने को 200 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया है।
#जयपुर
# कोटा समेत राजस्थान