आबकारी एवं कर विभाग ने नोवेल्टी स्वीट्स पर मारा छापा
अमृतसर, 30 अगस्त (राजेश कुमार शर्मा) - पंजाब सरकार द्वारा टैक्स चोरों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत देर रात शहर के मशहूर नोवेल्टी स्वीट्स में आबकारी एवं कर विभाग की मोबाइल विंग की ओर से औचक छापेमारी की गयी। इस बीच 4 घंटे तक विभाग की टीम फर्म के दस्तावेजों की जांच करती रही।