हांग्जो एशियन गेम्स: रोशिबिना देवी नाओरेम ने वुशु स्पर्धा के फाइनल में रजत पदक जीता
हांग्जो, 28 सितंबर - हांग्जो एशियन गेम्स में रोशिबिना देवी नाओरेम ने महिलाओं की 60 किलोग्राम वुशु स्पर्धा के फाइनल में रजत पदक जीता। रजत पदक जीतने पर रोशिबिना देवी नाओरेम ने कहा कि बहुत अच्छा लग रहा है लेकिन मैं देश के लिए गोल्ड मेडल नहीं जीत पाई तो थोड़ा दुखी भी हूं। मेडल का श्रेय मैं मणिपुर के लोगों और अपने सभी सर को देती हूं जिनके समर्थन से मैं यहां तक पहुंची हूं। मैं उन सबको धन्यवाद देती हूं।
#हांग्जो एशियन गेम्स: रोशिबिना देवी नाओरेम ने वुशु स्पर्धा के फाइनल में रजत पदक जीता