हो गया चांद का दीदार, देशभर में कल मनाई जाएगी ईद

नई दिल्ली 15 जून - भारत में ईद का पवित्र त्योहार शनिवार को मनाया जाएगा. जामा मस्जिद के शाही इमाम, इमाम बुखारी ने शुक्रवार शाम को इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि रमजान के अंत में मनाया जाने वाला पवित्र त्योहार ईद-उल-फितर भारत में शनिवार को मनाया जाएगा.बुखारी ने कहा कि नया चांद शुक्रवार शाम लगभग 7.35 बजे दिख गया है. बुखारी ने कहा, "ईद-उल-फितर के पाक मौके पर मैं सभी देशवासियों को दिली मुबारकबाद और शुभकामनाएं देता हूं."