इंग्लैंड की गाले में पहली ऐतिहासिक जीत

गाले, 9 नवंबर (वार्ता) : ऑफ स्पिनर मोईन अली (71 रन पर चार विकेट) और लेफ्ट आर्म स्पिनर जैक लीच (60 रन पर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी से इंग्लैंड ने मेजबान श्रीलंका पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन शुक्रवार को 211 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इंग्लैंड ने श्रीलंका के सामने  462 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा था और इसका पीछा करते हुए श्रीलंका ने कल के  बिना कोई विकेट खोए 15 रन से आगे खेलना शुरू किया और पूरी टीम 85.1 ओवर में 250 रन पर ढेर हो गयी। इंग्लैंड ने इस तरह गाले में अपनी पहली टेस्ट जीत हासिल की। इंग्लैंड विदेशी जमीन पर पिछले 13 टेस्टों में कोई जीत हासिल नहीं कर पाया था लेकिन गाले में उसने इस गतिरोध को तोड़ दिया। पदार्पण टेस्ट में शतक बनाने वाले इंग्लैंड के विकेटकीपर बेन फोक्स को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। फोक्स ने पहली पारी में 107 रन बनाये थे और इंग्लैंड को पहली पारी में बढ़त दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।