अंतरराज्यीय स्तर पर वारदातों को अंजाम देने वाले गैंग के आठ मैंबर काबू

खन्ना, 04 फरवरी - (हरजिन्दर सिंह लाल) - अंतरराज्यीय स्तर पर वारदातों को अंजाम देने वाले गैंग के आठ सदस्यों को खन्ना पुलिस ने काबू करने का दावा किया है। उत्तर प्रदेश, पंजाब और राजस्थान में सक्रिय गैंग के तीन मैंबर अभी फरार हैं। गैंग का मुखी लुधियाना के कॉलेज की छात्र यूनियन का प्रधान बताया गया है। लुधियाना के डीआईजी रणबीर सिंह खटड़ा ने बताया कि मूसा बंगाली गैंग के आठ सदस्यों को हथियारों समेत काबू किया गया है। इस गैंग के मैंबर पढ़े-लिखे हैं। उन्होंने बताया कि इस गैंग ने अबतक लगभग ढाई करोड़ की लूटपाट की हैं। पुलिस ने इनसे नौ रिवॉल्वर, एक बंदूक, मोटरसाइकिल, कार, नकदी, एटीएम तोड़ने के लिए प्रयोग किये हथियार भी बरामद किये हैं। इस गैंग ने पुलिस के पास अबतक 91 वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की हैं।