एसटीएफ की टीम पर हमले का मामला सुलझा
कपूरथला 12 दिसंबर (दीपक बाजाज )बुधवार की देर रात गांव हमीरा में नशे के मामले को लेकर रेड करने गई एसटीएफ की टीम पर 20-25 लोगों ने हमला कर दिया था । इसमें एसटीएफ टीम में शामिल चार पुलिस कर्मी जख्मी हो गएथे । जबकि एक महिला पुलिस कर्मी को मामूली चोटें आई थी । तीन पुलिस कर्मियों के सिर पर चोटें लगी थी । जिन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल कपूरथला में भर्ती कराया गया था ।इस मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है मुख्य आरोपी हरजिंदर सिंह तथा बाकी उसके साथियों की तलाश में पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है ।
#एसटीपी की टीम