" सीबीआई ने शिक्षा विभाग को लिखा पत्र " सीरियल अगवाकार सबंधी जानकारी मुहैया करवाने की मांग

एस. ए. एस. नगर, 12 दिसम्बर (तरविंद्र सिंह बैनीपाल) : सीबीआई द्वारा पिं्रसीपल सचिव सर्व शिक्षा अभियान अथार्टी पंजाब को पत्र जारी करके निज़ी स्कूलों में अंग्रेज़ी अध्यापक रहे सीरियल अगवाकार धवल हरीश चन्द्रा त्रिवेदी सबंधी जानकारी मुहैया करवाने की मांग की गई है। शिक्षा विभाग द्वारा इस पत्र को पंजाब के समूह प्राइमरी, मिडल, हाई व सीनियर सैकेंडरी स्कूलों के स्कूल प्रभारियों को भेज कर इस अगवाकार सबंधी कोई जानकारी प्राप्त होने पर तुरंत सीबीआई को सूचित करना यकीनी बनाने की हिदायत की गई है। जारी पत्र में सीबीआई ने कहा कि धवल त्रिवेदी शातिर किसम का मुलज़िम है व वह फज़र्ी नाम तथा पते के आधार पर अलग-अलग प्रदेशों के स्कूलों में अध्यापक, पिं्रसीपल, वाईस प्रिंसीपल या मैनेजर के तौर पर कार्य करता हो सकता है। वह स्कूल में पढ़ती नाबालिग लड़कियों को अपना शिकार बनाता है। सीबीआई को संदेह है कि मुलज़िम अभी भी पंजाब के किसी निज़ी स्कूल में फर्ज़ी  नाम पर कार्य कर रहा हो सकता है। गौरतलब है कि धवल त्रिवेदी खिलाफ माननीय गुजरात हाईकोर्ट के आदेशों पर सीबीआई जांच चल रही है। एक नाबालिग लड़की को अगवा करने के मामले में उसको गत् वर्ष उम्र कैद की सज़ा सुनाई गई थी और गत् वर्ष जुलाई माह में जेल से पैरोल पर बाहर आने पश्चात वह एक अन्य नाबालिग लड़की को गुमराह करके भगा कर ले गया था।