सरकारी अस्पताल लोंगोवाल में कोरोना रैपिड एंटीजन टेस्ट की शुरूआत

लोंगोवाल (संगरूर),16 सितम्बर - (स.स.खन्ना, विनोद) - डिप्टी कमिश्नर संगरूर श्री रामवीर और सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार के दिशा-निर्देशों व वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी लोंगोवाल डॉ. अंजू सिंगला के नेतृत्व में मिशन फतेह के अंतर्गत ब्लाक लोंगोवाल द्वार अलग-अलग स्थानों पर कोरोना वायरस की सैंपलिंग लगातार जारी है। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. अंजू सिंगला ने कहा कि पीएचसी लोंगोवाल में अब तक एसआरटीपीसीआर टेस्टिंग के अंतर्गत कोविड-19 के सैंपल लिए जाते थे अब इसके साथ-साथ रैपिड एंटीजन टेस्ट की भी शुरूआत भी की गई है जिसका परिणाम सिर्फ 30 मिनट में प्राप्त हो जाता है।