कर्नाटक ने बंद किए केरल के 13 एंट्री पॉइंट

 

नई दिल्ली ,22 फरवरी कर्नाटक में केरल के एंट्री पॉइंट्स के करीब रहने वाले लोगों के लिए कर्नाटक सरकार के एक निर्णय ने मुश्किल पैदा कर दी है। अधिकारियों ने सोमवार को वायनाड और कासरगोड जिले से प्रवेश करने वाले 13 पॉइंट्स को बंद करने का फैसला लिया है। इन खुली बॉर्डर्स के दोनों ओर रहने वाले लोग अपनी विभिन्न जरूरतों के लिए आसानी से दोनों राज्यों में आवाजाही करते रहते हैं। इनमें खासतौर पर किसान समुदाय के वो लोग शामिल हैं, जिनकी या तो कर्नाटक में जमीन है या उन्होंने वहां पर लीज पर जमीन ली हुई है। बता दें कि केंद्र में अभी करीब 58 हजार सक्रिय मामले हैं।