डबल इंजन की सरकार के इंजन एक दूसरे से टकरा रहे हैं - अखिलेश यादव
लखनऊ, 16 जनवरी - सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि, "मुझे लगता है कि डबल इंजन की सरकार के इंजन एक दूसरे से टकरा रहे हैं। दिल्ली और लखनऊ वाले एक दूसरे के इंजन के पहिये खोल रहे हैं लेकिन इस लड़ाई में जो विदाई हुई है गोरखपुर के लिए मैं बधाई देता हूं।"
#डबल
#इंजन
#की
#सरकार
#के
#इंजन
#एक
#दूसरे
#से
#टकरा
#रहे
#हैं
#-
#अखिलेश
#यादव