भागवत के बयान की ‘आप’ ने की निंदा

चंडीगढ़, 9 अक्तूबर (अ.स.) : ‘आप’ पंजाब ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आर.एस.एस.) प्रमुख मोहन भागवत द्वारा दशहरे के मौके पर नागपुर में दिए उस बयान की सख्त निंदा की है, जिसमें भागवत ने भारत को हिंदू राष्ट्र बताते हुए अपनी फिरकापरस्ती सोच दोहराई है। पार्टी की कोर कमेटी के चेयरमैन व विधायक प्रिंसीपल बुध राम व पार्टी प्रवक्ता विधायक कुलतार सिंह संधवा ने कहा कि मोहन फिरकु बयान देकर भारत के संविधान की धज्जिया उड़ा रहे हैं। संधवा ने कहा कि भागवत का बयान भाजपा व आर.एस.एस. के मौकापरस्त व दौगले पैमानों की पोल खोलता है। प्रिंसीपल बुध राम ने कहा कि भारत को प्यार करने वाले किसी भी सच्चे नागरिक को भारतीय कहलाने हेतु आर.एस.एस. के सर्टीफिकेट की जरुरत नहीं है।