जेएनयू छात्रसंघ की हॉस्टल मैन्युअल मामला : दिल्ली हाई कोर्ट ने छात्रों की दी अंतरिम राहत

नई दिल्ली, 24 जनवरी -जेएनयू छात्रसंघ की हॉस्टल मैन्युअल के खिलाफ याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने छात्रों की दी अंतरिम राहत। बचे हुए 10 फीसदी छात्रों को 1 हफ्ते के अंदर करना होगा रजिस्ट्रेशन, कोई लेट फीस नहीं लगेगी। मामले की अगली सुनवाई 28 जनवरी को होगी।

#जेएनयू छात्रसंघ
# हॉस्टल
#मैन्युअल
# दिल्ली
#हाई कोर्ट
#छात्रों
#अंतरिम राहत