‘जल्दी ही’ कांग्रेस की कमान फिर संभालेंगे राहुल गांधी

नई दिल्ली, 20 फरवरी (उपमा डागा पार्थ): कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ‘जल्दी ही’ फिर पार्टी की कमान संभालेंगे। इस संबंध में पार्टी द्वारा रस्मी ऐलान अप्रैल व बजट अधिवेशन के समाप्त होने के बाद किया जाएगा। कांग्रेसी क्षेत्रों के अनुसार राहुल गांधी को फिर अध्यक्ष बनाने के साथ ही पार्टी की समूचे तौर पर पुनर्गठन की कवायद भी शुरू की जाएगी। कांग्रेसी नेताओं द्वारा फार टाईम अध्यक्ष की कमी उस समय और जोड़ पकड़ रही है, जब विभिन्न राज्यों से पार्टी नेताओं की अंदरूनी रंजिशें धड़ेबंदी के तौर पर सार्वजनिक हो रही हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री कमलनाथ व ज्योतिरादित्य  सिंधिया पंजाब में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह व राज्यसभा सांसद प्रताप सिंह बाजवा व हाल ही में दिल्ली चुनाव हारने के बाद पार्टी नेताओं की बयानबाज़ी से कांग्रेस की अंतरिम प्रधान सोनिया गांधी काफी नाखुश है। परन्तु स्वास्थ्य खराब होने के कारण ज्यादा सरगर्म न रह सकने के कारण सोनिया गांधी ‘जल्दी से जल्दी’ आल इंडिया कांग्र्रेस कमेटी (एआईसीसी) का पेशकारी अधिवेशन करवाना चाहती है। कांग्रेस के संविधान के अनुसार पार्टी का अध्यक्ष एआईसीसी के पेशकरी अधिवेशन में ही पार्टी की कमान संभालता है। कांग्रेस द्वारा अध्यक्षता के गहरे होते संकट का यह मुद्दा इस समय और सुर्खियों में आया हुआ है, जबकि पार्टी के ही कई नेता खुल कर इस ‘बकाया’ मुद्दे को जल्दी से जल्दी सुलझाने की वकालत कर रहे हैं। इस सूची में संदीप दीक्षित  के अलावा और नाम लोकसभा सांसद डा. शशी थरूर का भी जुड़ गया है।