इमरान खान ने मंत्रिमंडल में किया फेरबदल

अमृतसर, 7 अप्रैल (सुरिन्द्र कोछड़): पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने केन्द्रीय मंत्रिमंडल में बड़ी फेरबदल की है। पाक प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी किए गए बयान अनुसार मुहम्मद हामिद अज़हर को उद्योग मंत्री बनाया गया है। इससे पहले वह आर्थिक मामलों के मंत्रालय का कामकाज़ देख रहे थे जबकि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मंत्रालय की देखभाल कर रहे मखदूम खुसरो बख्तयार को आर्थिक मामलों के विभाग की ज़िम्मेवारी सौंपी गई है तथा सईद फखर इमाम को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मंत्रालय की ज़िम्मेवारी सौंपी गई है। प्रधानमंत्री ने सूचना टैक्नालोजी व संचार मंत्री खालिद मकबूल सिदीकी के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है तथा उनकी जगह सईद अमीन-उल-हक को नया मंत्री बनाया गया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने बाबर अवाण को संसदीय मामलों बारे प्रधानमंत्री का नया सलाहकार नियुक्त किया है। हालांकि पाक प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी किए गए बयान में इस तबदीली के कारणों का ज़िक्र नहीं किया गया है, जबकि मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि पाक में चीनी संकट के कारण इसमें फेरबदल किया गया है।