शिखर व अय्यर के अर्धशतक से दिल्ली जीता

नई दिल्ली, 20 अप्रैल (भाषा) : दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मुकाबले में शनिवार को किंग्स इलेवन पंजाब को 5 विकेट से हरा दिया। दिल्ली के खिलाड़़ी पृथ्वी शॉ ने (13), शिखर धवन (56) श्रेयस अय्यर (58) ऋषभ पंत (6) कोलिन इंग्राम (19) अक्षर पटेल (1) शेरफेन रदरफोर्ड ने 2 रन बनाए। इससे पहले क्रिस गेल के आक्रामक अर्धशतक के बावजूद स्पिनर संदीप लामिछाने के तीन विकेट की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल के मैच में शनिवार को किंग्स इलेवन पंजाब को सात विकेट पर 163 रन पर रोक दिया। मेजबान कप्तान श्रेयस अय्यर ने टास जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। पंजाब के लिये गेल (69) और मनदीप सिंह (30) को छोड़कर कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका। लामिछाने ने 13वें ओवर में गेल और सैम कुरेन को पवेलियन भेजकर पंजाब को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया। पंजाब की शुरूआत आक्रामक रही और स्पिनर लामिछाने को दूसरे ओवर में केएल राहुल ने एक छक्का और एक चौका लगाया । नेपाल के इस गेंदबाज की चौथी गेंद पर हालांकि आगे बढकर खेलने के प्रयास में राहुल चूके और पंत ने स्टम्पिंग का मौका नहीं गंवाया । पंजाब का पहला विकेट 13 के स्कोर पर गिरा। दूसरे छोर से गेल ने हालांकि दिल्ली के हर गेंदबाज को नसीहत देना जारी रखा । तीसरे ओवर में ईशांत को उन्होंने लांग आन पर 101 मीटर लंबा छक्का लगाया। इस ओवर में उन्होंने दो चौके भी जड़कर 19 रन निकाले। चौथे ओवर में लामिछाने का भी यही हश्र रहा और गेल ने उन्हें चार चौके जड़ डाले। इसके बाद पांचवें ओवर में दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपने सबसे भरोसेमंद और फार्म में चल रहे गेंदबाज कागिसो रबाडा को गेंद सौंपी।