" जयपुर से जुड़ा होशियारपुर " अरोड़ा ने होशियारपुर से जयपुर पहली बस को किया रवाना

होशियारपुर, 18 जनवरी (नरेन्द्र मोहन शर्मा) : उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पंजाब श्री सुंदर शाम अरोड़ा ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए आज होशियारपुर से जयपुर जाने वाली पहली पनबस की बस को हरी झंडी दिखा रवाना किया। इस दौरान उनके साथ डिप्टी कमिश्नर श्रीमती ईशा कालिया भी मौजूद थे। यह बस होशियारपुर से दिल्ली होते हुए सीधे राजस्थान की राजधानी व पिंक सिटी के नाम से मशहूर ऐतिहासिक शहर जयपुर जाएगी। उन्होंने कहा कि शहर के लिए यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। कैबिनेट मंत्री श्री सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि जयपुर के लिए यह रोजाना बस सेवा शुरु  की गई है।  उन्होंने कहा कि होशियारपुर वासियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए जल्द ही अन्य बस सेवाएं भी शुरु  की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की ओर से जहां प्रदेश वासियों के लिए अलग-अलग प्रोजैक्ट लगा रही है, वहीं विकास के पक्ष से होशियारपुर की नुहार बदलने के लिए भी प्राथमिकता दिखाई जा रही है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि यह बस रोजाना सुबह 09.59 बजे होशियारपुर बस स्टैंड से चलेगी व अगले दिन सुबह 2 बजे जयपुर पहुंच जाया करेगी। उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग की ओर से इस बस का जयपुर तक का किराया 700 रुपए निर्धारित किया है और इस कम किराए में ही होशियारपुर वासी पिंक सिटी जा पाएंगे। बताते चलें कि कैबिनेट मंत्री अरोड़ा के प्रयासों से होशियारपुर से वृंदावन तक के लिए भी बस सेवा शुरु  की गई थी।इस मौके पर इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा, ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष डा. कुलदीप नंदा, जी.एम. रोडवेज हरजिंदर सिंह मिन्हास, शहरी कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश डाबर, पार्षद सुरिंदर पाल सिद्धू, ध्यान चंद, श्रीमती रंजीता चौधरी, सुदर्शन धीर, सुरेश कुमार, बलविंदर कुमार, शादी लाल के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।