सैंकड़ों किसानों की ओर से पीएडीबी गुरूहरसहाए का घेराव 

गुरूहरसहाए,10 जून - (हरचरन सिंह संधू) - किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब के नेतृत्व में सैंकड़ों किसान मजदूरों द्वारा कर्ज किसानों के खिलाफ अदालतों में लगे केस वापस करवाने, गैर कानूनी लिये  खाली चैक वापस किसानों को देने और धड़ाधड़ नोटिस निकालने के मुद्दे को लेकर कृषि विकास बैंक गुरूहरसहाए का घेराव करते हुए धरना लगाया। इस मौके पर गांवों से आए कर्ज के पीड़ित किसानों ने नारेबाजी की। विशाल धरने को संबोधन करते राज्य प्रधान सतनाम सिंह ने पन्नू ने कहा कि पंजाब कांग्रेस सरकार ने चुनाव के दौरान किये वादों से पूरी तरह भाग चुकी है। किसानों ने मांग की है कि केंद्र और पंजाब सरकार किसान समर्थकी नीति बनाकर 22 फसलों के भाव स्वामीनाथन कमीशन का रिपोर्ट के अनुसार ऐलान करें और कर्ज वाले किसानों की गिरफ्तारी, कुर्की, नीलामी बंद की जाये।