मुशर्रफ पर देशद्रोह के मामले में फैसला सुरक्षित

इस्लामाबाद/ अमृतसर, 19 नवम्बर (वार्ता, सुरिन्द्र कोछड़ ): इस्लामाबाद की एक विशेष अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति जनरल (सेवानिवृत्त) परवेज़ मुशर्रफ के खिलाफ देशद्रोह के मामले में फैसला मंगलवार को सुरक्षित रख लिया। न्यायाधीश वकार अहमद सेठ की अगुवाई वाली तीन सदस्यीय पीठ ने पूछा की मुशर्रफ के अधिवक्ता कहां हैं।  न्यायालय के विशेष पंजीयक ने पीठ को अवगत कराया कि मुशर्रफ के वकील उमरा की यात्रा पर गए हुए हैं। विशेष पंजीयक की यह जानकारी देने के बाद न्यायाधीश सेठ ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति के वकील को आज अपनी दलील रखने के लिए तीसरा मौका दिया गया था। कुछ देर के लिए सुनवाई स्थगित कर दी गई। इसके बाद पीठ ने कहा कि इस मामले में फैसला 28 नवम्बर को सुनाया जाएगा। साथ ही न्यायालय ने कहा कि मुशर्रफ के अधिवक्ता 26 नवम्बर तक अपनी दलील लिखित में दे सकते हैं।