टैक्सास में पुलिस अधिकारी संदीप सिंह धालीवाल के नाम पर रखा जाएगा डाकघर का नाम

ह्यूस्टन, 6 दिसम्बर (एजेंसी) : टैक्सास में मारे गए सिख पुलिस अधिकारी संदीप सिंह धालीवाल के बलिदान  को हमेशा याद रखने के लिए ह्यूस्टन स्थित डाकघर का नाम स्वर्गीय के नाम पर रखने के लिए एक बिल अमरीकी कांग्रेस में पेश किया गया। संदीप सिंह धालीवाल (42), 10 हज़ार से अधिक आबादी वाले हैरिस काऊंटी के पहले सिख डिप्टी शैरिफ थे। धालीवाल उस समय सुर्खियों में आए थे, जब उन्हें दाड़ी रखने व पगड़ी बांधकर ड्यूटी करने की आज्ञा दी गई थी। धालीवाल को सितम्बर महीने में ह्यूस्टन के उत्तर-पश्चिम में उस समय गोली मार दी गई थी, जब वह रोज़ाना की तरह आवाजाही अच्छे ढंग से चलाने की ड्यूटी निभा रहा था। कांग्रेस की लीज़ी फ्लेचर ने प्रस्ताव पेश करते हुए कहा कि स्वर्गीय धालीवाल ने हमारे भाईचारे का सबसे उत्तम प्रतिनिधित्व किया, और उसने अपने जीवन दौरान दूसरों की सेवा, बराबरी व भाईचारक साझ के लिए हमेशा काम किया, जिसकी याद को सदा बनाए रखने के लिए 315 एडिक्स होवैल रोड पर स्थित डाकघर का नाम डिप्टी संदीप सिंह धालीवाल डाकघर रखा जाना चाहिए।