जिस स्थान पर नाव पलटी वहां से बच्चे बह कर धारा के साथ आगे चले गए होंगे- जे.पी. प्रसाद
मुजफ्फरपुर, 15 सितंबर - NDRF के कमांडर जे.पी. प्रसाद ने कहा, "हमारी टीम कल से लगी हुई है। हम प्रयास कर रहे हैं कि जितना जल्दी हो सके हम बच्चों को निकाल लें। संभावना जताई जा रही है कि जिस स्थान पर नाव पलटी वहां से बच्चे बह कर धारा के साथ आगे चले गए होंगे, इसलिए हमारी टीम आगे सर्च कर रही है।