Chhath Puja 2023: उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ Chhath महापर्व का हुआ समापन


 36 घंटे बाद खोला गया व्रत
नई दिल्ली, 20 नवम्बर - आज उगते सूर्य को अर्घ्य देकर 36 घंटे का व्रत संपन्न हो गया. नहाय खाय (nahay khay) से शुरू हुए आस्था के महापर्व छठ (Mahaparv Chhath) पूजा का आज चौथे दिन उगते हुए सूर्य देवता को अर्घ्य देने के साथ ही समापन हो गया. चौथा दिन यानी सप्तमी तिथि छठ महापर्व का अंतिम दिन होता है. इस दिन सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है और इसी के साथ छठ महापर्व का समापन हो जाता है.

#Chhath Puja